उत्तर प्रदेशबहराइच

नये डीएफओ ने संभाला कतर्नियाघाट का कार्यभार 

11 दिन बाद पर्यटकों के लिए खुल जाएगा कतर्नियाघाट 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। जिले से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है यहां पर प्रति वर्ष हजारों की संख्या में सैलानी कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग का दीदार करने पहुंचते हैं कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अपनी जंगल सफारी और बोटिंग और गेरुआ नदी में अटखेलिया ले रही डॉल्फिनों के लिए प्रसिद्ध है यहां पर जंगली जानवर बाघ, हिरण ,तेंदुआ, डॉल्फिन, घड़ियाल और मगरमच्छ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं प्रति वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग पहुंचते हैं पिछले कुछ सालों में पर्यटन शुल्क में काफी बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ-साथ बोटिंग और जंगल सफारी की दरों में भी काफी बढ़ोतरी की गई थी जिसको देखते हुए पर्यटकों की संख्या भी कम होने लगी थी, जिसको देखते हुए वन विभाग के द्वारा पर्यटन शुल्क व बोटिंग जंगल सफारी की शुल्क में काफी कमी की गई है इस दौरान उपनिदेशक दुधवा रंगाराजू ने बताया कि पर्यटन शुल्क व जंगल सफारी बोटिंग की शुल्क में कमी होने के कारण अब पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिसके चलते कम दरों में ही कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग पहुंचने वाले सैलानी जंगल सफारी और बोटिंग की सुविधा का लुफ्त उठा सकते हैं 15 नवंबर को कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग सैलानियों के लिए खुल जाएगा

कतर्नियाघाट प्रभाग का चार्ज प्रभारी डीएफओ क़े रूप मे दुधवा क़े उप निदेशक रंगाराजू ने ग्रहण किया गुरुवार को नये डीएफओ ने कतर्नियाघाट का दौरा किया व मीडिया बंधुओ से वार्ता की इस दौरान पूर्व डीएफओ आकाश दीप बधावन,उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान, अभय व सभी रेंज क़े रेंजर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button