ग्रेटर नोएडा के बीच बनने जा रहा रहा है नया एक्सप्रेसवे

जन एक्सप्रेस/नोएडा: नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब लोगों के लिए नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक सफर और भी ज्यादा आसान होने वाला है। दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ने दूसरे नोएडा एक्सप्रेसवे को हरी झंडी दे दी है। नोएडा अथॉरिटी ने पिछले हफ्ते अपनी बोर्ड बैठक में इस एक्सप्रेसवे की जरूरत, डिजाइन और एलाइनमेंट पर व्यापक चर्चा की। इसके बाद दूसरे नोएडा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी।
आगरा-दिल्ली हाईवे से यमुना एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने के लिए अभी लोगों को वृंदावन के अंदर जाना पड़ता है। बड़ी संख्या में वाहन शहर में होने के कारण जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। ऐसे में हाईवे को यमुना नदी से होते हुए सीधे एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए वृंदावन बाइपास की काफी समय से मांग हो रही थी।
तीन हजार वाहन के लिए होगी पार्किंग
जहांगीरपुर में बनाई जा रही पार्किंग में वाहनों की संख्या करीब तीन हजार होगी। जो लोग यमुना एक्सप्रेसवे से आएंगे, उन्हें भी इसी पार्किंग में वाहन खड़ा करना पड़ेगा। उनके लिए भी ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की दूरी और कम हो जाएगी। अभी छटीकरा रोड से रुक्मिणी विहार या फिर पागल बाबा मंदिर के निकट सौ शैया के निकट वाहन खड़े किए जाते हैं। इसके बाद यहां से पांच से छह किमी की दूरी ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट से तय करनी होती है। बाइपास बनने के बाद यह दूरी भी कम होगी।