मौसम का नया मिजाज: NCR में बदलेगा तापमान, गाजियाबाद में हल्की बारिश के आसार
शीतलहर के बीच बदला मौसम का रुख

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से धुंध ने दस्तक दी। न्यूनतम तापमान 8°C दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20°C रहने की संभावना है। दिनभर बादल छाए रहेंगे, बीच-बीच में हल्की धूप खिलने की उम्मीद है।
हल्की बारिश और ठंडी हवाएं फिर लाएंगी सर्दी
मौसम विभाग ने एनसीआर समेत हापुड़, बुलंदशहर और नोएडा में अगले दो दिनों में 8 मिमी बारिश का अनुमान लगाया है। 11 और 14 जनवरी को हुई हल्की बारिश के बाद यह बदलाव तीसरी बार देखने को मिलेगा। शीतलहर के साथ 22 जनवरी से बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो सकता है।
पिछले दिन कैसा था मौसम?
मंगलवार को सुबह हल्की धुंध के बाद दोपहर में धूप निकली। शाम होते-होते ठंडी हवाओं ने फिर से सर्दी बढ़ा दी। अधिकतम तापमान 19°C दर्ज किया गया।
NCR का AQI आज
दिल्ली: 263 (खराब)
ग्रेटर नोएडा: 133 (संतोषजनक)
गाजियाबाद: 120 (संतोषजनक)
मेरठ: 124 (संतोषजनक)
नोएडा: 115 (संतोषजनक)
क्या करें तैयारियां?
बारिश और ठंड को देखते हुए गरम कपड़े रखें।
AQI को ध्यान में रखते हुए मास्क का इस्तेमाल करें।
बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
सर्दी के इस नए दौर के लिए तैयार रहें, क्योंकि मौसम जल्द ही एक बार फिर करवट लेगा।