अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए नई सौगात: टेंट सिटी और गोल्फ कार्ट सेवा का भूमि पूजन संपन्न
बृजभूषण सिंह बोले– “अत्यंत आवश्यक है यह परियोजना, बनेगी मील का पत्थर”

जन एक्सप्रेस अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और कदम बढ़ा है। मंगलवार को फटिक शिला आश्रम परिसर में बालाजी इंफ्रा कंपनी द्वारा प्रस्तावित पार्किंग, टेंट सिटी और गोल्फ कार्ट सेवा के लिए भूमि पूजन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास जी महाराज और अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
भूमिपूजन उपरांत बृजभूषण सिंह ने कहा, “अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस प्रकार की सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं। यह परियोजना भविष्य में श्रद्धालुओं की सुविधा का नया अध्याय साबित होगी।” महंत संजय दास जी महाराज ने बालाजी इंफ्रा की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी का यह प्रयास श्रद्धालुओं की सेवा में एक सराहनीय योगदान है। बालाजी इंफ्रा की निदेशक आरती सिंह जादौन ने कहा कि कंपनी पहले भी अयोध्या को मल्टीलेवल पार्किंग और गोल्फ कार्ट सेवा जैसी सुविधाएं दे चुकी है, और यह नई परियोजना उसी कड़ी का विस्तार है।
इस परियोजना में 30 टेंट्स की टेंट सिटी, 250 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग और 20 गोल्फ कार्ट की सेवा शामिल है, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने और ठहरने में अत्यंत सुविधा होगी। भूमि पूजन का आयोजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ज्योतिषाचार्य पं. करुणा निधान गर्ग के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर अयोध्या के कई प्रमुख संत-महंत, नागरिक और भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और रामनामी भेंट के साथ हुआ।






