नवागत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने संभाला कार्यभार

सशस्त्र पुलिस की पुलिस सलामी दफ्तर में बैठकर सुनी जनता की समस्याएं
बहराइच। नवागत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें कार्यालय परिसर में सशस्त्र पुलिस बल की ओर से सलामी दी गई उसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना।
नवागत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला चित्रकूट से यहां स्थानांतरित होकर आई है यहां के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को लखनऊ रेलवे का एसपी बनाया गया है कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने अधीनस्थ पुलिस अफसर से मुलाकात कर विभागीय स्थितियों की जानकारी हासिल की उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण करना तथा शासन की मंशा के अनुरूप क्रियाशील अपराधियों को कठोर दंड दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी उन्होंने अधीनस्थ अफसर को निर्देश दिया कि थाना तथा कार्यालय में आने वाले पीड़ितों के साथ सदभावना पूर्वक व्यवहार कर मित्र पुलिस की छवि बनाने का प्रयास किया जाए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना होगा जबकि अपराधियों के मन में कानून तथा व्यवस्था का खौफ पैदा करना होगा जिससे आपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण पाया जा सके।





