कानपुर
कानपुर: चेकिंग के दौरान कार से पकड़े नौ लाख रुपये…

कानपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड़ पर हो गई। पुलिसकर्मी जगह-जगह पर चेकिंग कर वाहनों की तलाशी ले रहे है। सोमवार दोपहर को भी कैंट पुलिस वाहनों की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से करीब नौ लाख रुपये बरामद हुए। कार उन्नाव जिले के नंबर पर रजिस्ट्रड है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सैय्यद सैफ अली बताया। पुलिस युवक से पैसों के बारे में पूछताछ कर रही है।