मारपीट में तीन महिला समेत नौ लोग घायल

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर : जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के ताखा पूरब और पटखौली गांव में पुरानी रंजिश के चलते पडोसियों मे हुई मारपीट की घटना में चले लाठी डंडे से दोनों पक्षों से तीन महिला समेत नौ लोग घायल हो गए।
क्षेत्र के उक्त गांव मे बुधवार को पडोसियों में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में चले लाठी डंडे से दोनों पक्षों से 18 वर्षीय सौरभ कुमार पुत्र चंद्रेश कुमार, 35 सतीश कुमार पुत्र चंद्रेश कुमार व 50 वर्षीय चंद्रेश कुमार पुत्र इंदर राम, 23 अनुराधा पुत्री चंद्रेश कुमार दूसरे पक्ष से उक्त गांव निवासी 28 वर्षीय अजय कुमार पुत्र बनवारी लाल, 58 वर्षीय आशा देवी पत्नी 69 वर्षीय बनवारी लाल बनवारी लाल पुत्र बेकारु व 22 वर्षीय मीनाक्षी पुत्री मथुरा प्रसाद घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।






