उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

बोर्ड परीक्षा की भांति होगी निपुण असेस्मेन्ट टेस्ट की निगरानी

डीएम के निर्देश पर टेस्ट को शुचितापूर्ण कराने की तैयारी, शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के दिये गये निर्देश

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए जनपद में 15 व 16 सितम्बर 2023 को सरल ऐप के माध्यम से होने वाले निपुण असेस्मेन्ट टेस्ट को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की गई तैयारियां पूरी हो गई है। तैयारी की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर असिस्मेन्ट टेस्ट को शुचितापूर्ण ढंग से कराया जाय। उन्होंने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि टेस्ट के दौरान शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। टेस्ट के दौरान बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने निर्देश दिया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र, अनुदेशक व रसोईया मोहल्ला, वार्ड, पुरवा व मजरावार घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि टेस्ट में सभी बच्चे सम्मिलित हों। इस सम्बन्ध में शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया गया कि वे भी मोबाइल के माध्यम से अभिभावकों से वार्ता कर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरल ऐप के माध्यम से सम्पन्न होने निपुण असेस्मेन्ट टेस्ट शिक्षकों की क्षमता आंकलन के लिए कदापि नहीं है। इसलिए कोई शिक्षक घबराएं नहीं बल्कि ऊंचे मनोबल के साथ शुचिता पूर्ण तरीके से टेस्ट को सम्पन्न कराएं। डीएम ने कहा कि टेस्ट की अहमियत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि टेस्ट में प्राप्त होने वाले परिणाम के आधार पर ही शिक्षा नीति तैयार करने में मदद मिलेगी ताकि भारत सरकार द्वारा निर्धारित समयसारिणी वर्ष 2026-27 तक निपुण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

डीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की भांति निपुण असेस्मेन्ट टेस्ट को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न् कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। डीएम ने कहा कि असेस्मेन्ट टेस्ट हेतु जिला व ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती के साथ-साथ फ्लाईंग स्क्वायड दलों का गठन किया जायेगा। डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय के लिए उसी ब्लाक के किसी दूसरे विद्यालय के सहायक अध्यापक को पर्यवेक्षक नामित कर दें तथा यह भी सुनिश्चित कराएं कि परीक्षा से 15 मिनट पूर्व पर्यवेक्षक, हेड मासटर व अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में प्रश्नपत्र के बन्द पैकेट को खोला जाए। परीक्षा के समय नेटवर्क की उपलब्धता हेतु माकूल बन्दोबस्त किये जाए। डीएम ने बच्चों की संख्या के अनुसार ओ.आर.एम. शीट व प्रश्न-पत्रों की आवश्यकता इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक का संचालन डायट प्राचार्य उदयराज यादव ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार, अरूण कुमार वर्मा, राज किशोर, जगन्नाथ यादव, विभा सचान, वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, संतोष कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, समस्त ए.आर.पी. व एस.आर.जी. सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button