वक्फ बिल को लेकर नीतीश कुमार के 6 तो जयंत चौधरी की पार्टी के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में वक्फ संशोधन बिल पर पार्टी के समर्थन को लेकर असंतोष उभर कर सामने आया है। उत्तर प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी सहित तीन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं का कहना है कि पार्टी का वक्फ बिल का समर्थन करना मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है।
इस्तीफा देने वाले नेताओं की चिंताएं
शाहजेब रिजवी के साथ इस्तीफा देने वाले अन्य दो पदाधिकारियों ने भी पार्टी के निर्णय पर नाराजगी जताई है। उनका मानना है कि वक्फ बिल में किए गए संशोधन मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों और धार्मिक अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। इन नेताओं का कहना है कि पार्टी नेतृत्व को इस मुद्दे पर समुदाय की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए था।
वक्फ बिल पर राजनीतिक विवाद
वक्फ संशोधन बिल को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और मुस्लिम संगठनों में विरोध देखा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे भाजपा की ‘सांप्रदायिक राजनीति का नया रूप’ बताया है, जबकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित कई मुस्लिम संगठनों ने भी इस बिल का विरोध किया है। वहीं बिहार में भी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में भी खलबली मची है। वक्फ बिल को लेकर पार्टी के नेताओं में खासा नाराजगी है और वो नीतीश कुमार के इस फैसले से नाराज भी दिखाई दे रहे हैं। जिसको देखते हुए नीतीश की पार्टी के 6 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है।