खेल
मेलबर्न में नितीश रेड्डी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक
मेलबर्न में 21 साल के नितीश रेड्डी ने इतिहास रचते हुए अपने करियर की पहली सेंचुरी जड़ दी है।
जन एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत पहली पारी में 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने तीन जबकि आकाश दीप को दो विकेट मिले। इस समय भारत की पहली पारी जारी है।
नितीश रेड्डी ने जड़ा शतक
मेलबर्न में 21 साल के नितीश रेड्डी ने इतिहास रचते हुए अपने करियर की पहली सेंचुरी जड़ दी है। उनकी इस सेंचुरी के दम पर भारत ना केवल फॉलोऑन टालने में सफल रहा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड कम करने में भी सफल रहा।
ये भी पढ़े:-