उत्तर प्रदेश
माफिया अतीक के बेटे असद और शार्प शूटर गुलाम का शव लेने कोई नहीं पहुंचा
झांसी । माफिया अतीक अहमद के पुत्र असद और शार्प शूटर गुलाम के एनकाउंटर को करीब 20 घंटे गुजर चुके हैं। रात करीब 2:30 बजे दोनों का पोस्टमार्टम भी हो चुका है। मगर अभी तक दोनों के परिवार का कोई भी सदस्य शव लेने नहीं पहुंचा है।
कहा यह जा रहा है कि आज सुबह करीब 11:00 बजे तक कोई न कोई झांसी पहुंच कर दोनों के शव सुपुर्दगी में लेगा। फिलहाल पुलिस के पास इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं।
परीछा डैम के पास गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे बजे एसटीफ ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया था। वहां से दोनों के शव मेडिकल कॉलेज पहुंचाए गए। देररात 2 बजकर 20 मिनट पर असद और गुलाम का पोस्टमार्टम पूरा हुआ था। इसमें तीन डॉक्टर्स की टीम में डॉ नीरज सिंह, शैलेष गुप्ता व राहुल पराशर शामिल रहे। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई।