:जौनपुरउत्तर प्रदेश

कायस्थ महासभा द्वारा मनोनयन वितरण और सावनी सहभोज का आयोजन

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर में रविवार की देर शाम को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 की तरफ मनोनयन पत्र वितरण एवं सावनी सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में जौनपुर की नगर पालिका अध्यक्ष मनोरम मौर्या ,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरंक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम में मुख्य अतिथियों का माल्यापर्ण करके सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि कायस्थ समाज की हर क्षेत्र में अहम भूमिका रहती है। कायस्थ समाज के लोगों से मैंने आग्रह व अपील किया। परिवार के लोग अगर नशामुक्त कराएंगे तो विकसित देश बनाने में सहयोग मिलेगा। यह संस्था रचनात्मक रूप से काम करती है।चाहे वो वृक्षारोपण का कार्यक्रम हो या नशामुक्ति का कार्यक्रम हो या गरीब लोग हो पढ़ाई लिखाई में सक्षम न हो उन लोगों की मदद करना। हर तरह रचनात्मक कार्य करके लोगों को जोड़ने का काम करता है। देश व प्रदेश में अपना योगदान देने में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज सदैव देश को सर्वोपरि रखकर व हिंदुत्व को सर्वोपरि रखकर काम करता है। आज इसी कारण से हम लोगों और एकजुट रहकर कार्य करने की जरूरत है। समाज मे हम लोगों के जो दबे कुचले लोग है जो गरीबी के कारण भरण पोषण नही कर पा रहे है उनको सही रास्ता नही दिखा पा रहे है। हमारी महसभा उनको सही रास्ता दिखाने का कार्य करेंगा। और एक समाज को दिशा दिखाने का काम करेगा। आगामी पंचायत चुनाव, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत के चुनाव में हमारे युवा वर्ग के लोग आए । उनको प्रेरित किया जाएगा उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा। कायस्थ समाज के युवाओं व महिलाओं को मौका दिया जाए ताकि राजनीति क्षेत्र में वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। छोटे से लेकर बड़े चुनाव तक समाज का प्रतिनिधित्व कर सके इसके लिए युवाओं को तैयार करना होगा। वही मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बृजेंद्र खरे को मनोनयन पत्र दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button