पौध रोपण ही नहीं अपितु उन्हें बचाये रखना भी कर्तव्य है : डायट प्राचार्य
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत मंगलवार दिनांक को डायट परिसर गनेशपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर 100 से अधिक छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। डायट गनेशपुर के परिसर में प्राचार्य हिफजुर्रहमान व संस्थान के प्रवक्ताओं, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं द्वारा शीशम, शागौन, आम अमरूद आदि के पौधरोपित किए गए तथा पर्यावरण जागरूकता के साथ ही वृक्षों को बचाए रखने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने कहा कि वृक्षों से मनुष्य को प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है, जो कि हमें जीवन प्रदान करती है।
वृक्षों को लगाना ही नहीं अपितु इन्हे बचाए रखना समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए धरती पर जितने अधिक से अधिक वृक्ष होंगे उतना ही मनुष्य को ऑक्सीजन मिलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार, नोडल प्रभारी प्रवक्ता महेन्द्र कुमार यादव, आर पी यादव, सुकेश रंजन, अमित कुमार राय, राहुल सिंह सूर्यवंशी, आनंद यादव, कीर्ति अवस्थी, गीतांजलि सिंह यादव, लालचंद, जितेंद्र कुमार सोनकर आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।