बिना मान्यता वाले स्कूलों को जारी हुऐ नोटिस

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : सिरकोनी ब्लाक के बीईओ ने मंगलवार को गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपूर्ण मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद करने के लिए नोटिस दिया गया। इससे स्कूल संचालकों में खलबली मची है। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने न्याय पंचायत नेहरू नगर पहुंचे। जहां उनके द्वारा वहां स्थित विद्यालयों की जांच की गयी। जिसमें सिद्धि विनायक शिक्षण संस्थान सखोई का कक्षा एक से पांच तक की मान्यता सम्बन्धी सभी प्रपत्र सही पाए गए ।
कक्षा निरीक्षण के दौरान बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी संतोषजनक रहा। उसी क्रम में राम जानकी विद्या मंदिर हूसेपुर नेहरूनगर पहुंचे । यहां विद्यालय की मान्यता का नवीनीकरण समय से नही हो पाया था। जिसके चलते उक्त शिक्षण संस्थान को नोटिस दी गयी। विद्यालय को जल्द ही नवीनीकरण करा लेने की हिदायत दी गयी। तब तक विद्यालय संचालन स्थगित किए रहने का कड़ा निर्देश दिया गया। इस दौरान ब्लाक में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के संचालकों में हड़कम्प मचा रहा।