सोनप्रयाग में भूस्खलन के बाद रोकी गई केदारनाथ यात्रा
स्लाइडिंग जोन में मलबा आने से यात्रा मार्ग हुआ बाधित एसडीआरएफ ने फंसे यात्रियों को किया सुरक्षित रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग (जन एक्सप्रेस)। उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गई है। रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग क्षेत्र में स्थित स्लाइडिंग जोन में भारी मलबा और पत्थर गिरने से यात्रा मार्ग बाधित हो गया, जिसके चलते तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, गौरीकुंड से लौटते समय कई यात्री मलबा गिरने के कारण मार्ग में फंस गए थे। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया। राहत की बात यह है कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
वर्तमान में संबंधित विभाग द्वारा मलबा हटाने और मार्ग को फिर से सुचारू करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। एसडीएम रुद्रप्रयाग ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई है। जैसे ही मार्ग पूरी तरह से साफ और सुरक्षित हो जाएगा, यात्रा को पुनः शुरू कर दिया जाएगा।






