अब सीएम योगी इतने बजे पहुंचेंगे बरेली,कार्यक्रम में किया गया बदलाव…
बरेली: सीएम योगी आज बरेली आ रहे हैं। वहीं देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। उसके अनुसार सीएम अब शाहजहांपुर के ढकिया परवेजपुर से बरेली पुलिस लाइन स्थित बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे
जहां से 12:30 बजे उनका आगमन बरेली क्लब मैदान पर होगा। वह 12:30 से 1:30 तक विकास योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 1:35 पर वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां पर 2:00 तक समय आरक्षित रहेगा।
2:00 बजे से 2:25 तक बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की ओर से नाथ कॉरिडोर से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिखाई जाएगी। यहां से सीएम का काफिला सीधे विकास भवन पर 2.30 पर पहुंचेगा। मुख्यमंत्री 2:30 से 4 बजे तक अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। 4:05 पर उनका आगमन वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के निवास पर होगा।
करीब 15 मिनट तक यहां वह रुकेंगे और इसके बाद 4:20 पर वहां से प्रस्थान करते हुए 4:30 पर इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करने के लिए 15 मिनट तक रुकेंगे। 4:45 बजे यहां से वह निकलेंगे और 4:55 बजे राम गंगानगर आवासीय योजना पहुंचकर रामायण वाटिका में हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे।