जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। नगर पंचायत अध्यक्ष रुपईडीहा डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने जनसुनवाई के क्रम लोगों की समस्याएं सुनी। कुछ नगर वासियों ने गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। जिसके संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों से मिलकर उनके निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत रुपईडीहा में सबसे बड़ी समस्या विद्युत आपूर्ति को लेकर है। गिनती की कुछ ट्रांसफार्मर पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है इन ट्रांसफॉर्मर की क्षमता भी कम है। जबकि नगर वासियों की ओर से बिजली का इस्तेमाल अधिक किया जा रहा है। ऐसे में भर पढ़ने के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर अक्सर जल जाते हैं। इनकी मरम्मत में बिजली विभाग की ओर से काफी समय लगा दिया जाता है।
इस दौरान नगर के लोग अंधेरे में रहकर अपना कार्य निष्पादित करते हैं। नगर वासियों ने जनसुनवाई के दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने और फीडर की क्षमता के साथ अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने का आश्वासन दिया।
कुछ नगर वासियों ने जल भराव की समस्या जोर-जोर से उठाई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव के बाद धन आवंटित होते ही नाले का निर्माण कराकर जल भराव और जल निकास की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इस दौरान नगर वासी और सभासद मौजूद रहे।