उत्तर प्रदेशबहराइचराजनीतिहेल्थ

जलभराव, कीचड़ मुक्त, स्वच्छ नगर पंचायत का संकल्प दोहरा रहे नपं अध्यक्ष

बरसात से पूर्व कराई गई नगर के सभी वार्डों की सफाई

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता 

रुपईडीहा, बहराइच। नवसृजित नगर पंचायत रुपईडीहा को जलभराव कीचड़ मुक्त और स्वच्छ बनाने का संकल्प नगर पंचायत अध्यक्ष ने लिया था। नगर की बेहतर साफ सफाई के लिए 45 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई। नियुक्ति प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनाई गई। जलभराव कीचड़ से मुक्ति दिलाने के लिए बरसात से पूर्व सफाई अभियान चलाया गया। जिसका परिणाम रहा कि अब बरसात के बाद कस्बा पूरी तरीके से जलभराव और कीचड़ से मुक्त है। साथ ही हर तरफ साफ सफाई नजर आ रही है। नगरवासी भी कार्य की सराहना कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्बा रुपईडीहा आजादी के कई वर्षों बाद तक उपेक्षा का शिकार रहा है। इस कस्बे में ग्राम पंचायत की ओर से बनवाई गई नालियां और नाले प्रत्येक वर्ष कूड़ा जमा होने के चलते जाम हो जाया करते थे। बरसात के दिनों में पानी नाली और नाले के रास्ते बाहर नहीं जा पाता था। बल्कि कस्बे में ही सड़कों पर भरा रहता था।

इन्हीं सड़कों पर जमा कूड़ा करने के बाद दुर्गंध और बीमारी उत्पन्न करता था। उसका कारण रहा साफ सफाई का अभाव। इस कस्बे से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक आवागमन करते थे ऐसे में कस्बे की दुर्दशा दूर-दराज तक चर्चा में रहती थी। लेकिन शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ उमाशंकर वैश्य ने पहला कदम कस्बे को जलभराव और कीचड़ से मुक्त करने के लिए उठाया। उनका सपना स्वच्छ और आदर्श नगर पंचायत बनाने का है। अध्यक्ष डॉक्टर वैश्य ने बताया कि कस्बे की साफ सफाई के लिए 45 सफाई कर्मियों की भर्ती की गई। भर्ती प्रक्रिया में बिना किसी सिफारिश के पूरी पारदर्शिता बरती गई। नगर क्षेत्र के सभी विवाद में ना लें और नालियों की सफाई करा कर कूड़ा नगर क्षेत्र से बाहर फेंकवाया गया।

नगर के सभी मार्गो की सफाई कराई गई। जिससे कि मार्गों पर व्याप्त कूड़ा दोबारा नाले और नालियों में जमा ना होने पाए। आप जब 2 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है ऐसे में नगर की सड़कें जलभराव और कीचड़ से मुक्त हैं। बरसात शुरू होने के साथ सफाई कर्मियों को विभिन्न वार्डों में लगा दिया गया है और सफाई कार्य कराया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष खुद सफाई कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। जिससे नगर पंचायत क्षेत्र के लोग भी कराए गए सफाई अभियान की सराहना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button