24 घंटे में सुशीला हत्याकांड का खुलासा, छह गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस संवाददाता।
बाराबंकी। थाना देवा पुलिस ने रविवार को 24 घंटे के अंदर सुशीला हत्याकांड का खुलासा कर दिया। साथ ही पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या में शामिल सभी आरोपी पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बीती एक तारीख को एंकार सिंह पुत्र राम गोपाल निवासी टेरा खुर्द थाना देवास ने थाना दिमाग पर विपक्षी गणों द्वारा कब्जा धारी का विवाद को लेकर परिवार जनों के साथ मारपीट करने की सूचना दी जिसमें उसने बताया है कि पड़ोसियों की मारपीट से उसकी माता सुशीला की मृत्यु हो गई है और बहन को चोटे आई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पड़ोसियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें रविवार को थाना देवा पुलिस ने हत्या के सभी आरोपी रामबरन पुत्र जुम्मनलाल, सूरज पुत्र रामबरन, राहुल पुत्र बाबूलाल, आकाश कुमार पुत्र रामबरन, कुंवर पाल पुत्र रामकिशन निवासी भवनपुरवा मजरे टेरा खुर्द माया पत्नी रामनरेश निवासी टेरा खुर्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतका के साथ ग्राम समाज की जमीन की कब्जा धारी को लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा था।
बीती 1 तारीख को बरसात अधिक होने के चलते मृतका के घर के सामने पानी भर गया था इसलिए वह विवादित जमीन पर बनी नाली से अपने घर का पानी तालाब में गिराना चाहती थी। जिसका विरोध आरोपियों द्वारा किया गया। लेकिन सुशीला ना मानी जिस पर आरोपियों ने सुशीला की लाठी-डंडों व फावड़े से पिटाई कर दी। जिसमें आरोप है कि सुशीला की सिर्फ पर फावड़ा लगने से मौत हो गई। साथ ही मां को बचाने आई सुशीला की पुत्री को भी विपक्षियों ने मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गई और परिजनों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। फिलहाल मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।