400 बेड का होगा जिला पुरुष अस्पताल

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। शहर का 170 बेड का जिला पुरुष अस्पताल जल्द ही 400 बेड का हो जाएगा। जिसको लेकर जिला पुरुष चिकित्सालय के सीएमएस डॉ बृजेश कुमार ने शासन को बीती 22 जुलाई को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में इनडोर भवन में 140 बेड को 300 बेड कराने व इमरजेंसी में 30 बेड को 100 बेड कराने की मांग की गई है। उम्मीदें जताई जा रहे हैं कि इस प्रस्ताव को जल्द ही शासन से पास कर दिया जाएगा।
जिसके बाद यह चिकित्सालय शहरवासियों सहित आम लोगों को एक बड़ी राहत देगा। बात करने पर बुजुर्ग लोग बताते हैं कि यह अस्पताल जब से बना है तभी से यह 140 बेड पर चल रहा है। तमाम सरकारें आई गई लेकिन इस जिला अस्पताल में बेड की संख्या नहीं बढ़ाई गई। इस बीच शहर की जनसंख्या में लगभग तीन गुना इजाफा हुआ है। जिसके चलते हफ्ते के किसी भी दिन चिकित्सकों के कमरों के सामने लंबी-लंबी लाइनें देखी जा सकती है।