अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का ब्लॉक प्रमुख पति ने किया भूमि पूजन
ब्लॉक में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में बनेगा यह केन्द्र
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
जौनपुर। यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केंद्र की अमली जामा शुरू हो गया है । विकास खण्ड के ग्रामों में बीडीओ की मौजूदगी में ब्लॉक प्रमुख पति ने बाकायदा मंत्रोच्चर के साथ भूमि पूजन शुरू कर दिया है । केंद्र का निर्माण होते ही एक ही छत के नीचे उन्हें उचित दरों में खाद्यान्न वस्तु मिल सकेगी।
उक्त ब्लॉक के बरगांव और डोमन पुर में ब्लॉक प्रमुख पति व भाजपा नेता अजय सिंह ने खाद एवं रसद विभाग द्वारा बनने वाली जनसुविधा केन्द्र का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर बोलते हुए भाजपा नेता अजय सिंह ने कहा कि सूबे की यशस्वी मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ लोगों की सुविधा को देखते हुए यह केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। जिस से सभी को उचित दर में सभी को खाद्द पदार्थ मिल सके।
बीडीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे ब्लॉक के सभी ग्राम सभा की जमीन पर अन्नपूर्णा मॉडल शॉप बनना है । यहाँ पर लभगभ 35 खाद्द पदार्थ मिल सकेगा । जिसमें दूध, ब्रेड, मसाले व ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के अलावा हैंडवाश, बाथरूम क्लीनर सहित सभी ज़रूरत के सामान उचित दर पर उपलब्ध रहेंगे । इस केंद्र पर राशन के साथ रोजमर्रा का सामान और अन्य काफ़ी कार्य हो सकेंगे ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह, एपीओ राजकुमार गुप्ता, सेक्रेटरी शिव मूर्ति यादव, मन्नू अहमद, प्रधान चन्द्रावती, कमलाकान्त मौर्य विजय गौड़ समेत अन्य लोग शामिल रहे ।