दूसरे दिन भी जारी रहा पोषण सप्ताह कार्यक्रम, दांतों तथा मुख का हुआ परीक्षण
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में बालिका हेल्थ क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 1 से 7 सितंबर तक चलने वाले पोषण सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को महाविद्यालय में एकदिवसीय डेंटल कैंप का आयोजन किया गया।
डेंटल कैंप में नगर की दंत चिकित्सक डॉ पूर्वा श्रीवास्तव ने छात्राओं को दांतों के रख रखाव से संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की तथा छात्राओं के दांतों एवं मसूड़ों एवं मुख का परीक्षण किया गया। इसके बाद सभी छात्राओं को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं ने कैंप में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा अपने दांतों से जुड़ी विभिन्न समस्याएं डाक्टर को बताई।
इस दौरान बालिका हेल्थ क्लब की प्रभारी डॉ अंकिता सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्राओं में शैक्षिक जागरूकता के साथ स्वास्थ्य जागरूकता के लिए भी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सभी छात्राओं को इसका समुचित लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर उप प्रभारी डॉ गरिमा रॉय, सदस्य डॉ रूही, डॉ मनीषा खन्ना समेत महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।