नगर निगम़ नगर पालिका और नगर पंचायतों में दिलाई गई शपथ
मेरठ । नगर निकायों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शुक्रवार को पूरी सरकारी मशीनरी लगी रही। मेरठ नगर निगम में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने महापौर हरिकांत अहलूवालिया को शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में एसडीएम व एसीएम ने शपथ दिलाई।
प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद 26 मई को शपथ ग्रहण कराने का कार्यक्रम जारी किया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में नगर निगम के महापौर हरिकांत अहलूवालिया को आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने शपथ दिलाई। इसके बाद महापौर ने पार्षदों को शपथ दिलाई। नगर पालिका परिषद मवाना, नगर पंचायत परीक्षितगढ़, नगर पंचायत बहसूमा में एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण कराई।
नगर पालिका परिषद सरधना, नगर पंचायत हर्रा, नगर पंचायत खिवाई में एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी ने शपथ दिलाई। नगर पंचायत खरखौदा में एसडीएम सदर ओजस्वी राज ने शपथ दिलाई। इसी तरह से नगर पंचायत लावड़, नगर पंचायत दौराला में एसीएम सदर संगीता ने शपथ ग्रहण कराई। नगर पंचायत किठौर, नगर पंचायत शाहजहांपुर में एसीएम नवनीत गोयल ने शपथ दिलाई। नगर पंचायत फलावदा और नगर पंचायत हस्तिनापुर में एसीएम सिविल लाइंस संजय कुमार ने शपथ ग्रहण कराई।