जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों ने की मंत्रणा
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन 24 मार्च को वाराणसी आयेंगे। लगभग पांच घंटे के प्रवास में प्रधानमंत्री मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने के पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र काशी को 1781 करोड़ 90 लाख रुपये की 29 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास सर्तकता बरती जा रही है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय के खेल मैदान में प्रधानमंत्री के आगमन,जनसभा से सम्बन्धित तैयारियों का निरीक्षण किया ।
इस दौरान अफसरों की टीम ने सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सुगम आवागमन, पार्किंग आदि पर गहन मंथन किया। मौसम खराब होने की स्थिति से निपटने के लिए ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।