
जन एक्सप्रेस पटना/ लखनऊ:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार के थमने के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच एनडीए के सहयोगी दल सुभासपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बिहार में हुई बंपर वोटिंग से संकेत मिल रहे हैं कि इस बार महागठबंधन की सरकार बन सकती है।राजभर का यह बयान मतदान से पहले एनडीए के लिए झटका माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है और इस बार बिहार में नई राजनीतिक तस्वीर उभर सकती है।राजभर के इस बयान से न केवल एनडीए खेमे में हलचल मच गई है, बल्कि विपक्षी दलों ने इसे अपने पक्ष में माहौल बनने का संकेत बताया है। बिहार चुनाव का दूसरा चरण बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है।






