देश

किसी चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे’, अमित शाह पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर राजनीतिक वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ 15 से अधिक विपक्षी दलों ने पटना में एकजुटता दिखाई है। पटना के बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि सभी एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, भाजपा विपक्षी दलों की बैठक को लेकर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा का कहना है कि यह बैठक नहीं बल्कि एक फोटो सेशन था। इसी को लेकर उमर अब्दुल्ला का भी पलटवार आया है। उमर अब्दुल्ला ने साफ तौर पर कहा कि वक्त बताएगा कि यह फोटो सेशन था या नहीं था।

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

अपने बयान में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वक्त बताएगा कि वो फोटोशूट था या नहीं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक के बारे में बात करने के लिए मजबूर हो गए, इससे इस बैठक की कामयाबी का सबूत मिलता है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी चुनाव होगा उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। हम किसी चुनाव का बहिष्कार नहीं कर रहे। जम्मू-कश्मीर से उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इस बैठक में शामिल हुए थे।

अमित शाह ने क्या कहा था

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में थे। उन्होंने जम्मू में कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button