उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

एक तरफ लखीमपुर खेल महोत्सव चल रहा है दूसरी तरफ सड़क घटिया निर्माण रोड धंसने का महत्सव चल रहा है

जन एक्सप्रेस/लखीमपुर खीरी। नगर पालिका परिषद के हर कार्य में पोल ही पोल है सारा मामला रहस्यमय है लोग रोडो पर चलते हैं किस वक्त रोड फट जाये आदमी गिर जाये इतना घटिया निर्माण नगरपालिका में हो रहा है जिसकी बानगी खत्री धर्मशाला से शाहपुरा कोठी तक बनी रातों-रात सड़क सुबह जांच में मानकों के विपरीत पाई गई। घटिया निर्माण की पोल 12 घंटे में खुल गई शहर के मेमोरियल हॉल में खेल महोत्सव चल रहा है।नगर पालिका परिषद में रोड फटने का महोत्सव चल रहा है। नगर पालिका अपना गुड वर्क दिखाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है लेकिन उन प्रयासों के विपरीत नगर पालिका परिषद की रोड़ों की चौराहों की हाल बद से बद्तर है जैसे भारी भरकम भीड़ वाला मिश्राना चौकी चौराहा जहां 6 रोड का मिलन होता है वहां पर एक-एक फिट ऊबर खाबड़ गड्ढे हैं और उसी के करीब चार स्कूल के बच्चे निकलते हैं आए दिन वहां भी गड्ढा हो जाता है जैसा की मुक्तिधाम चौराहे पर आज रोड इतनी बुरी तरीके से फटी है की लग रहा है कि नीचे कुआं है लेकिन नगर पालिका इसे भी गंभीरता से नहीं लगी थोड़ी देर बाद अधिकारी आएंगे मौरंग डाल देंगे गिट्टी डाल देंगे और मामले को दिखा देंगे की हल्की सी दरार आ गई है। यह दरार नहीं यह मौत का कुआं ऐसा लग रहा है मगर नगर पालिका लीपा पोती का खेल खेलने में माहिर है।नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव यह शहर को चमका रही है कि घटिया निर्माण के लिए जेई को खुली छूट दे रही है।पूरे मामले में अधिशासी अधिकारी की संलिप्तता भी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button