उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

बसंत पंचमी पर आरडीएस ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में भव्य पूजा-अर्चना, नेताजी की जयंती भी श्रद्धा से मनाई गई

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जौनपुर जनपद के जलालपुर क्षेत्र स्थित आरडीएस ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे श्रद्धा, आस्था एवं भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हुआ।

इसी शुभ अवसर पर देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

यह संपूर्ण आयोजन कॉलेज के आदरणीय अध्यक्ष संदीप सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना कर विद्यार्थियों में ज्ञान, विवेक, संस्कार एवं नैतिक मूल्यों का जागरण करना रहा।

पूजन कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माँ सरस्वती की आरती की गई। उपस्थितजनों ने माँ से विद्या, बुद्धि, सद्बुद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरा परिसर “या कुन्देन्दु तुषारहार धवला…” जैसे सरस्वती वंदना के मंत्रों से गूंज उठा।

इस अवसर पर संस्था के विभिन्न विभागों से गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विशेष रूप से —

  • आरडीएस नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज से अभिषेक मिश्रा

  • फार्मेसी कॉलेज से योगेश्वर शर्मा (उर्फ जोगी)

की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

इसके साथ ही अरविंद सिंह, राजेश सिंह, उपासना, सुहासिनी, प्रकाश मौर्य सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह ज्ञान, चेतना और नवचेतना का प्रतीक है। माँ सरस्वती की आराधना से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और विद्यार्थियों को लक्ष्य की ओर प्रेरणा मिलती है।

समापन अवसर पर सभी ने माँ सरस्वती से प्रार्थना की कि वह सभी को सद्मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करें और समाज में शिक्षा एवं संस्कारों का प्रकाश फैलता रहे।

कार्यक्रम शांत, अनुशासित एवं भक्तिमय वातावरण में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button