उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर अखिलेश का BJP पर हमला, बोले– अधर्म और तानाशाही के रास्ते पर चल रही सरकार

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: समाजवादी आंदोलन के प्रणेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का दिन है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अधर्म के रास्ते पर चल रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है।अखिलेश यादव ने कहा कि किसी भी साधु-संत का अपमान अगर किसी सरकार द्वारा किया जाएगा तो समाजवादी पार्टी उसके खिलाफ मजबूती से खड़ी होगी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्होंने बाटी-चोखा खाया है तो उन्हें प्रतिमा की तरह खड़ा होना पड़ेगा और जिस सरकार का वह हिस्सा हैं, उसी सरकार से उन्हें कई बार डांट पड़ती है, ऐसे में उन्हें चरणों में लोटकर माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने पूंजीवाद को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जब पूंजीवादी ताकतें हावी होंगी, तब समाजवादियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे जनेश्वर मिश्र, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, डॉ. लोहिया और नेताजी के आदर्शों को आगे बढ़ाएं। हालिया घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि घटना के बाद सरकार के तमाम विभाग एक इंजीनियर की जान क्यों नहीं बचा पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही के कारण उसकी जान गई और यहां तक सुनने में आया कि ठंडा पानी होने के कारण कोई बचाने नहीं आया।
वहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने भी भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने साफ कहा कि AIMIM की समाजवादी पार्टी को कोई जरूरत नहीं है और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM से किसी तरह के गठबंधन की कोई बात नहीं हुई है। शिवपाल यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी हमेशा अकेले दम पर सरकार बनाती रही है।
शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा संतों का सम्मान नहीं करती और संविधान को नहीं मानती। उन्होंने कहा कि जब भाजपा संतों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकती है तो जो भी उसके विरोध में होगा, उसके साथ भी वही रवैया अपनाया जाएगा। अंत में उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया और पूरा समाजवादी परिवार उन्हें नमन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button