वायरल
होली के पर्व पर बाटी नमाजियों को मिठाई

जन एक्सप्रेस/रिजवान खान
पलिया कलां खीरी | होली का पर्व पूरे हिंदुस्तान में बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया होली का त्योहार अपने अपने अंदाज में लोगो ने मनाया परन्तु ग्राम सभा नगला में राजेश सुक्ला ने जो होली का पर्व मनाया है पूरे भारत मे शायद ही किसी ने मनाया हो होली के बाद पड़ने वाले जुमा यानी शुक्रवार का दिन था और नमाजी नमाज मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज मुकम्मल होने के बाद नमाजियों का बाहर निकलना हुआ देखा कि राजेश सुक्ला अपने बेटे के साथ मस्जिद के बाहर निकलने वाले नमाजियों को होली की मिठाई बाट रहे नगला गांव में पहली बार किसी ने नमाजियों को मिठाई बाटी है राजेश सुक्ला ने धर्म के नाम पर लड़ाने वालो को आईना दिखाया है राजेश सुक्ला ने बताया कि हम सभी धर्मों का आदर सम्मान करते हैं सभी धर्मों में मेरी आस्था है जो लोग नफरत की राजनीति करते हैं मेरा उनसे कोई रिश्ता नही है मेरे ग्राम नगला के मुस्लिम बहुत ही नेक व ईमानदार और बहुत ही मिलनसार है कुछ लोग हैं जो नगला के मुस्लिमों को नाजायज परेसान करना चाहते हैं भोले शंकर की कृपा बनी रहे वो कदापि सफल नहीं होंगे।