एसडीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल, वितरित की भोजन सामग्री
बंधे पर हो प्रकाश की उचित व्यवस्था : तहसीलदार कविता ठाकुर
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। जितनी तेजी से सरयू पैर पसार रही है। उतनी ही तेजी से तहसील प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित जगह में पहुंचाने सहित अन्य व्यवस्थाओं में जुट गया है। गुरुवार को तहसील रामनगर में एसडीएम अनुराग सिंह के निर्देशन में तहसीलदार कविता ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हेतमापुर, सुंदरनगर, बतनेरा, सरसंडा, कोरिन पुरवा, मलहनपुरवा,नामीपुर आदि का गहनता से निरीक्षण किया। ग्राम सुंदरनगर मजरे बतनेरा, कोड़रीपुरवा मजरे बदनेरा की आबादी में पानी का भराव हो जाने से कुछ परिवारों को वंदे पर विस्थापित किया गया।
बंधे पर विस्थापित हुए परिवारों के लिए तहसील प्रशासन ने लंच पैकेट की व्यवस्था की गई। यहां तहसीलदार ने संबंधित मातहतों को बंधे पर उचित प्रकाश व्यवस्था सहित बाढ़ आपदा बचाव में लगे विभागों को चौकन्ना रहने कर पल-पल की अपडेट देने के निर्देश दिए।