ज़िलाधिकारी के निर्देश पर हेतमापुर में राहत कार्य में आई तेजी, बाढ़ अभी नियंत्रित
एसडीएम रामसनेहीघाट व सिरौलीगौसपुर ने बताया बाढ़ से आबादी क्षेत्र नहीं है प्रभावित
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में बाढ़ की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। प्रभावित स्थानों पर बचाव और राहत कार्य लगातार किए जा रहे है। साथ ही कराए गए कार्यों की लगातार समीक्षा भी की जा रही है। आवश्यकतानुसार प्रभावित क्षेत्रों में समुचित साधन एवं सुविधाओं की आपूर्ति की जा रही है।
ज़िलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को तहसील रामनगर अंतर्गत हेतमापुर बांध पर राहत शिविर में बतनेरा, हेतमापुर, ललपुरवा, कोडरी मजरों के प्रभावित कुल 540 व्यक्तियों को भोजन वितरित किया गया। यह व्यवस्था रात्रि के लिए भी की गई।
रविवार को नायब तहसीलदार शैलेश पांडेय,राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीकांत व लेखपाल नाव से ललपुरवा व कोडरी गांव जाकर आम जन के हालात का जायजा लिया। इस दौरान 194 परिवारों को पॉली तिरपाल शीट्स वितरित की गई। साथ ही बंधे पर मेडिकल टीम व पशु चिकित्सा टीम सहित एम्बुलेंस मौजूद रही। जहां लगे मेडिकल कैंप में 145 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा आदि वितरित की गई। यहां पशु चिकित्सा मेडिकल टीम द्वारा 10 बड़े पशुओं का इलाज किया गया और दस पशुओं का टीकाकरण हुआ। इस क्षेत्र में 12 नावें संचालित है। जोकि आम लोगों की सुविधा के लिए उपयोग में आ रही है। रविवार को रामनगर तहसीलदार कविता ठाकुर ने भी यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान तहसीलदार ने आबादी मजरे सरसंडा व बलाईपुर का भी निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप ज़िलाधिकारी रामसनेही घाट ने बताया कि उनके क्षेत्र में कोई गांव बाढ़ से प्रभावित नहीं है। पानी घट रहा है। उप ज़िलाधिकारी सिरौली के अनुसार उनके क्षेत्र में अभी तक बाढ़ से आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है।