बारात में तब्दील हुआ मातम, मारपीट में एक की मौत, तीन गंभीर घायल
बरहुपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात बारात समारोह में हुआ खूनी संघर्ष, दूल्हे के घर मातम का माहौल

जन एक्सप्रेस / जौनपुर : जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहुपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात बारात समारोह उस वक्त मातम में बदल गया जब मामूली विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रतापगढ़ से आई थी बारात, अचानक मच गया कोहराम
ग्राम भोजेमऊ, थाना फतनपुर, जिला प्रतापगढ़ से रामजी मौर्य के पुत्र सुनील मौर्य की बारात बरहुपुर निवासी रामकुमार मौर्य के यहां आई थी। शादी के उल्लास में डूबे परिजनों और बारातियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि हाथों में लाठी-डंडे चलने लगे।
मृतक और घायल:
कमल निगम (35) पुत्र रामअजोर निगम – गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में मृत घोषित
अभिषेक (18), रवि सिंह (17), अनुभव (25) – तीनों गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में भर्ती
चिकित्सकों ने कमल को मृत घोषित किया
मारपीट में गंभीर रूप से घायल कमल निगम को पहले महराजगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस जांच में जुटी, गांव में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद से बरहुपुर गांव में तनाव और मातम का माहौल है। महराजगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
शादी का जश्न बना खून-खराबा
जिस बारात में ढोल नगाड़े बजने थे, वहां चीख-पुकार गूंजने लगी। बारात का माहौल मातम में तब्दील हो गया और घर वाले रस्मों की जगह अब आंसू बहा रहे हैं। परिजन सदमे में हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।