एक महीने का बिजली बिल आया 30,480 रुपये

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर खेतासराय नगर के एक उपभोक्ता को अचानक 30 हजार 480 रुपये का बिजली बिल थमा दिया दिया। हर महीने नियमित रूप से बिल जमा करने वाले उपभोक्ता ने इसे मनमाना बताते हुए जेई पर गलत बिल जारी कराने व कनेक्शन काटने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत अधिशासी अभियंता सहित जनसुनवाई पोर्टल पर भी दर्ज कराई गई है।
नगर के सुरेश नाथ जायसवाल ने बताया कि उनके पुराने कनेक्शन का 6 नवंबर 2025 तक का समस्त बिल भुगतान किया जा चुका है। इसके बावजूद एक दिसंबर 2025 को अचानक 30 हजार 480 रुपये का बिल जारी कर दिया गया। उपभोक्ता ने कहा कि 7 नवंबर को जेई अपने स्टाफ के साथ दुकान पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे। उस समय वह मौजूद नहीं थे। उनके बेटे ने जेई को बताया कि पिताजी आने पर बात करेंगे। आरोप है कि जेई स्मार्ट मीटर लगाने पर अड़ गए और मना करने पर कनेक्शन काट देने की धमकी दी। कुछ ही दिनों बाद भारी-भरकम बिल जारी कर दिया गया।
वर्जन
मामला संज्ञान में नहीं है। बिल मीटर रीडर बनाते हैं, जेई नहीं। शिकायत प्राप्त होने पर पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।एके शर्मा,अधिशासी अभियंता






