उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के दौरान सप्ताह में तीन दिन रहेगा वन-वे ट्रैफिक

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह पवित्र यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। चारधाम यात्रा के दौरान सप्ताह में तीन दिन ऋषिकेश में वन-वे ट्रैफिक रहेगा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रविवार को कहा कि इस व्यवस्था का मकसद आवागमन को व्यवस्थित रखना है।

पुलिस महानिदेशक कुमार ने यह जानकारी यहां सुबह एम्स में पत्रकारों को दी। उन्होंने साफ किया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए शुक्रवार से रविवार शाम तक तपोवन से नेपाली फार्म तक राज्य सरकार के वाहनों को छोड़कर देश के अन्य प्रांतों से आने वाले वाहनों के लिए वन-वे व्यवस्था रहेगी।

अशोक कुमार ने कहा इस व्यवस्था पर टिहरी जिले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित 100 से अधिक पीआरडी जवान नजर रखेंगे। साथ ही वीकएंड के दौरान किसी भी वाहन को बैराज से नहीं आने दिया जाएगा। इसके लिए ऋषिकेश में एक नोडल अधिकारी के साथ उप नोडल अधिकारी को पदस्थ किया गया है।

इससे पहले पुलिस महानिदेशक ने टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ इस मसले पर बैठक में चर्चा की। बैठक में टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय, टिहरी के क्षेत्राधिकारी रविंदर चमोली, सीओ ट्रैफिक एसपी बलूनी, लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गोसाई, मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडे आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button