ऑनलाइन जॉब ऑफरःविदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी का साइबर सेल
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 97,000 की ठगी करने वाले को पुलिस ने किया सख्श को गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/कोटद्वार: कोटद्वार पुलिस ने नौकरी के नाम पर 97000 ठगी करने वाले को देहरादून से गिरफ्तार किया है. मामला कोटद्वार के रहने वाले सोनम बिष्ट का है, सोनम द्वारा कोतवाली कोरद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि उनके भाई को एक व्यक्ति जिसने अपना नाम विरेन्द्र सिंह बताया द्वारा जॉब ऑफर का लालच दिया, उसके द्वारा मेरे भाई को विदेश (साऊथ अफ्रीका) में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया जिसके लिए उसने कुछ पैसे मांगें। मेरे भाई ने उस व्यक्ति पर विश्वास कर उसे कुल 97,000/ हजार रुपये की धनराशि उसके द्वारा बताए गए नंबरों पर गूगल पे कर दिए कुछ समय बाद जब व्यक्ति द्वारा हमारा फोन नही उठाया गया तो हमें अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ, शिकायती के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 235/25, धारा- 318(4) BNS अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसपर मामले की तुरंत कार्यवाही शुरू की गई, जाँच मेम उक्त धोखाधड़ी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई गई। साक्ष्य संकलन एवं जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाला विरेन्द्र नहीं ब्लकि अनिल रावत,निवासी- कंडीसौड़, टिहरी गढ़वाल था। उक्त प्रकरण में मामले की पुष्टि होने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अनिल रावत को गुरुवार को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड व 24,700 रू0/- की धनराशी भी बरामद की गई। इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक पंवार, कांस्टेबल बलदेव, कांस्टेबल अमित, आरक्षी अमरजीत साइबर सेल कोटद्वार मौजूद रहे।






