महराजगंज कस्बे के मात्र दो किराना स्टोर पर छापेमारी कर रंगीन कचरी को कराया नष्ट, छापे के डर से किराना स्टोर और मिष्ठान भंडार की दुकानदारों ने बंद रखी दुकानें

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: भारत नेपाल बार्डर के अति महत्वपूर्ण कस्बा ठूठीबारी में खाद्य पदार्थों में मिलावटी वस्तुओं की जानकारी करने के लिए फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियो ने मात्र दो किराने स्टोर की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान दोनो दुकानों से नमूना भी भरा गया है। छापेमारी की खबर मिलते ही नकली, मिलावटी और घटिया किस्म के सामानों से बनी मिठाइयों का बिक्री करने वाले मिलावटखोर कारोबारियों में हड़कंप मच गया। ऐसे में छापे के डर से किराना स्टोर और मिष्ठान भंडार की अधिकांस व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। छापेमारी के दौरान अधिकारियो ने बताया की खाद्य पदार्थोँ में मिलावट के खिलाफ चेकिंग कार्यवाही जारी रहेगा।
फूड विभाग ने करना शुरु कर दी है छापेमारी
मंगलवार की दोपहर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी महराजगंज कृष्ण कुमार उपाध्याय, इंस्पेक्टर हंसराज प्रसाद, रंजन श्रीवास्तव व अंकित सिंह संयुक्त रूप से ठूठीबारी पहुंचकर कस्बे के लक्ष्मी किराना स्टोर व रौनियार इंटरप्राइजेज के फर्म पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान दोनो दुकानों से कुछ नमूना भी भरा और 60 किलोग्राम रंगीन कचरी को नष्ट कराया है। उपरोक्त छापेमारी की खबर मिलते ही नकली, मिलावटी और घटिया किस्म के सामानों से बनी मिठाइयों का बिक्री करने वाले मिलावटखोर कारोबारियों में हड़कंप मच गया। छापे के डर से किराना स्टोर और मिष्ठान भंडार की अधिकांस व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर शटर में ताला जड़ दिया। जानकारी के मुताबिक होली त्यौहार के लिए कुछ ही गिने चुने दिन बच गये हैं। ऐसे में नकली मिलावटी, घटिया किस्म के सामानों से बनी मिठाइयों का कारोबार भी बढ़ने लगी है। त्योहारी सीजन में मोटा मुनाफा कमाने वाले मिलावटखोर भी सक्रिय हो गया है। विभिन्न स्थानों के चौक चौराहों पर स्थापित मिठाई की दुकानों पर रंग-बिरंगी, आकर्षक नकली और मिलावटी मिठाई का धंधा धड़ल्ले से फल फूल रहा है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए काफी अत्यंत घातक हो सकते हैं। हालाकि जन एक्सप्रेस अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियो की नींद टूटी। जिसके बाद फूड विभाग ने छापेमारी करना शुरु कर दी है। छिटपुट दुकानों से सैंपलिंग और जांच पड़ताल की प्रक्रिया में जुट गई है।
धड़ल्ले से हो रहा नकली मिठाईयों का कारोबार
होली पर्व पर मिठाईयों का विशेष महत्व होता है। लेकिन बाजार में मिलने वाली ज्यादातर मिठाइयां नकली या मिलावटी हो सकती है। सूत्रों की माने तो नकली मावे को खपाने की तैयारी चल रही है। अधिकतर दुकानदार सिंथेटिक दूध, मावा और अन्य सामान धड़ल्ले से तैयार करते हैं इसमें प्रयोग की जाने वाली चीजें इतनी घातक होती हैं कि कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसके बाबजूद दुकानदार नकली मिठाई खपाने के जुगत में जुटे हुए हैं। ऐसे में मिठाई की खरीदारी करने से पहले सावधानी बरतना भी आवश्यक है।