खुले और क्षतिग्रस्त सीवर चैंबर बने जानलेवा, क्राइस्ट चर्च कॉलेज के पास हादसे की आशंका

जन एक्सप्रेस/लखनऊ। गांधी मार्ग स्थित क्राइस्ट चर्च कॉलेज के पास नगर निगम के फुटपाथ पर बनी सीवर लाइन गंभीर खतरे का कारण बनती जा रही है। कई स्थानों पर सीवर चैंबर के ढक्कन क्षतिग्रस्त हैं, जबकि कुछ जगहों पर ढक्कन मौजूद ही नहीं हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।कॉलेज की छुट्टी के बाद बड़ी संख्या में मासूम बच्चे फुटपाथ पर खड़े होकर अपने घर जाने के लिए वाहन का इंतजार करते हैं। ऐसे में खुले और डैमेज सीवर चैंबर बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संबंधित विभाग को इस समस्या की जानकारी कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे प्रशासन की उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है और वे जल्द से जल्द सीवर चैंबर की मरम्मत और ढक्कन लगाने की मांग कर रहे हैं।सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी हादसे के बाद ही संज्ञान लेगा, या समय रहते मासूम बच्चों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल खतरा जस का तस बना हुआ है और प्रशासन मौन है।






