उत्तराखंड

हरिद्वार सहित अन्य जनपदों में 16 अगस्त तक के लिए आरेंज और येलो अलर्ट

देहरादून । उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात से गंगा सहित अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं लोगों पर आफत बन टूट रही है। इससे यात्रियों और लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 164 अन्य सड़कें अवरुद्ध हैं। गौरीकुंड में अब तक 07 शव बरामद किये जा चुके हैं। राज्य में तीन दिनों के लिए कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट सहित 16 अगस्त तक के लिए ऑरेंज और येलो जारी किया गया है।

देहरादून सहित राज्यभर में सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे हुए हैं। दोपहर डेढ़ बजे के करीब देहरादून सहित अन्य स्थानों पर मध्यम से तेज गति की बारिश हो रही है। आज शहर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार के साथ गरज-चमक के साथ बरसात के तीव्र दौर की संभावना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार में गंगा का जल स्तर 292.65 मीटर के खतरे के निशान से नीचे बह रहा है। पिथौरागढ़ में काली,सरयू और गोरी और चम्पावत में शारदा, बागेश्वर में गोमती व चमोली में अलखनंदा पिंडर और उत्तरकाशी में भागीरथी नदी खतरे के निशान से अभी नीचे हैं। टिहरी बांध का जलस्तर 816.69 मीटर है।

केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में 03 अगस्त को भूस्खलन में लापता लोगों में आज सर्च के दौरान मलबे में से 02 शव और बरामद किये गए हैं, जिनकी शिनाख्त अनिता वोहरा पत्नी अमर वोहरा व जटिल पुत्र अमर वोहरा, निवासी नेपाल के रूप में हुई। अब तक कुल मिले शवों की संख्या 07 हो गयी है। अभी भी 16 लापता लोगों के खोजबीन के लिए सर्च अभियान जारी है। दोस्तों के संग घूमने ग्राम रोलिया वास, जिला रेवाड़ी हरियाणा निवासी आज ऋषिकेश रामझूला पुल के पास गंगा नदी में नहाते समय अनियंत्रित होकर बह गया है। एसडीआरएफ खोजबीन के लिए सर्च अभियान चला रही है।

प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज से लेकर 14 अगस्त तक के लिए पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत सहित 06 जिले के लिए कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश और कुछ जगह पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट और हरिद्वार के लिए ऑरेंज तथा अन्य जनपदों के येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल,देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत के लिए 15 और 16 अगस्त के लिए ऑरेंज और हरिद्वार जिले सहित अन्य जिले में येलो अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button