रोडवेज बस चालक की पिटाई से कर्मचारियों में आक्रोश
कार्यवाही की मांग करते कर्मचारी नारेबाजी कर पहुंचे कोतवाली

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : रोडवेज डिपो के बाहर बुधवार को एक ठेले वाले ने बस चालक की पिटाई कर दिया। जिससे क्षुब्ध अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कार्रवाई करने की मांग करते हुए कोतवाली का घेराव कर दिया। आश्वासन के बाद कर्मचारी काम पर लौटे।
एक ठेला चालक ने रोडवेज बस ड्राइवर सुभाष चन्द्र यादव जो शाहगंज से सुल्तानपुर बस लें जा रहा था। युवक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य रोडवेज चालक व कर्मचारी युनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और विरोध स्वरूप बसों का संचालन रोककर जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही बस डिपो के बाहर सड़क पर निकली उसी दौरान अचानक एक ठेला चालक बस में चढ़ गया और चालक से अभद्र भाषा में बात करते हुए मारपीट शुरु कर मारपीट करने लगा। घटना के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो में बस खड़ी कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। कर्मचारी युनियन के पदाधिकारी अवनीश कुमार यादव और एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) विनय कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और कोतवाली में कार्यवाही की मांग करते हुए नारेबाजी की।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है। रोडवेज कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।






