UP POLICEउत्तर प्रदेशबस्ती
पैकोलिया थानाध्यक्ष ने महज 24 घंटे में गुमशुदा को किया बरामद

जन एक्सप्रेस/बस्ती: बस्ती जिले के पैकोलिया थानाध्यक्ष धर्मेंद कुमार यादव ने गुमशुदा बालक को महज 24 घंटे अंदर बरामद कर सराहनीय कार्य किया है। पीड़ित राकेश और संतोष ने पैकोलिया पुलिस को तहरीर देकर अपने लड़के के गुम हो जाने की सूचना दिया। जिस थाना प्रभारी व उनकी टीम के अथक प्रयास से महज 24 घंटे में बच्चों को बरामद करके परिजनों को सौंप दिया।
कार्यवाही करने में प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेन्द्र कुमार यादव,उ0नि0 दिलीप कुमार सोनी थाना पैकोलिया,का0 दीपक सिंह थाना पैकोलिया जनपद बस्ती शामिल रहे।






