जौनपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही चिता पर मां-बेटे का अंतिम संस्कार
खुटहन मार्ग पर सड़क हादसे में गई जानें, पीलकिछा श्मशानघाट पर हर आंख हुई नम

जन एक्सप्रेस /जौनपुर : जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। खुटहन मार्ग पर हुई दुर्घटना में रोली नामक महिला और उसका 6 वर्षीय इकलौता बेटा कार्तिकेय की मौके पर ही मौत हो गई।
सोमवार को जब दोनों की अंत्येष्टि गांव पीलकिछा के श्मशान घाट पर की गई, तो हर आंख नम हो गई। मां-बेटे की मृत देहों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक ही चिता, टूटा हर दिल:
श्मशान घाट की ओर जब परिजन दोनों शवों को कंधे पर उठाकर ले जा रहे थे, तो वहां मौजूद हर शख्स की रूह कांप उठी। गांव के सैकड़ों लोग अंतिम विदाई में शामिल हुए और इस अत्यंत मार्मिक दृश्य को देख कई की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
वायरल हुआ भावुक कर देने वाला वीडियो:
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि श्मशान घाट पर एक ही चिता पर मां और बेटे की लाशें रखी गईं, और जैसे ही अग्नि दी गई, पूरा माहौल गम में डूब गया। ग्रामीणों का कहना है कि कार्तिकेय रोली का इकलौता बेटा था, और दोनों की एक साथ चली गई जान ने पूरा गांव स्तब्ध कर दिया है।
सवाल खड़े करता हादसा:
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां सड़कों की स्थिति जर्जर है और हादसे आम बात हो चुकी है। इस दर्दनाक घटना ने प्रशासन की लापरवाही और सड़कों की बदहाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
जन एक्सप्रेस मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और इस हादसे से सबक लेने की अपील करता है कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता और प्रशासनिक दायित्व अब और टाले नहीं जा सकते।






