UPPOLICEआगराउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग

भीषण सड़क हादसा: मॉर्निंग वॉक कर रहे चार लोगों की दर्दनाक मौत

आगरा के झरना नाला क्षेत्र में तड़के हुआ हादसा, मृतकों में तीन राहगीर और वाहन चालक शामिल, परिचालक गंभीर रूप से घायल

जन एक्सप्रेस, आगरा। ट्रांस यमुना कॉलोनी के झरना नाला क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। फिरोजाबाद की ओर से आम लेकर आ रही एक लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर वॉक कर रहे लोगों को रौंदते हुए पलट गई।हादसे में 55 वर्षीय राजेश, 65 वर्षीय हरीबाबू और रामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी का चालक केबिन में फंस गया। क्रेन की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव निकाला गया। परिचालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के प्रमुख बिंदु:

गाड़ी फिरोजाबाद से आम लेकर आ रही थी

झपकी आने से चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खोया

तीन लोग वॉक कर रहे थे, दो डिवाइडर पर बैठे थे

हाईवे पर एक घंटे लंबा जाम लगा रहा

पुलिस ने क्रेन की मदद से यातायात बहाल किया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक तीनों वॉकर्स की जान जा चुकी थी।

प्रशासन पर सवाल

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही और सर्विस रोड की खराब स्थिति के कारण खतरा बना रहता है। हादसे के बाद एक बार फिर यह सवाल उठता है कि क्या सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button