बिजली विभाग की लापरवाही से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत “आक्रोश”
बिजली विभाग के लापरवाही से उजड़ गया परिवार,दो सगे भाइयों की मौत से ग़महीन हुआ क्षेत्र

जन एक्सप्रेस/बस्ती : आए दिन बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे होते रहते हैं। लेकिन बिजली के लापरवाह अधिकारी नींद में सो रहे है। विभाग के लापरवाही का नतीजा है कि तमाम लोगों की दर्दनाक मौतें हो चुकी हैं लेकिन बिजली विभाग नहीं चेत रहा है। मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के ग्राम खुटहन के दो सगे भाई शशिभूषण और विश्वबल्लभ हाई वोल्टेज की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दे कि बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के बिजली विभाग की लापरवाही ने एक ही परिवार से दो जिंदगियां छीन लीं। इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत से पूरा क्षेत्र गमहीन है। 11 हजार वोल्ट के गिरे तार की चपेट में आकर जिंदा जल गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग को कई बार सूचना दी गई थी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई,जिससे गांव में भारी आक्रोश है।
“खतरनाक तार हटाइए” मांग वर्षों पुरानी, कार्रवाही के नाम पर लापरवाही
बिजली विभाग की लापवाह अधिकारियों की वजह से परिवार के दो सगे भाइयों की मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग को कई सूचना दिया गया। लेकिन बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों ने ग्रामीणों की एक न सुनी और ये बड़ा हादसा हो गया।
हादसे का कारण सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि विभागीय लापरवाही की लंबी श्रृंखला है।
बिजली विभाग के अनदेखी की कीमत दो जिंदगियों को मौत से चुकानी पड़ी।
समय रहते जग जाता बिजली विभाग, तो नहीं होता यह बड़ा हादसा
बस्ती जिले मे बिजली विभाग के लापरवाही के कारनामे जग-जाहिर है। यह हादसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही से तमाम लोग मौत के गाल समा चुके है। ग्रामीणों का आरोप होगी हाई वोल्टेज तार को सही करने के लिए बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया लेकिन बिजली विभाग के कानो में जू तक नहीं रेंगा, जिससे बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग समय से जग जाता ये बड़ा हादसा न होता।
पुलिस जांच में जुटी, पर सवाल वहीं “जवाबदेही” कौन लेगा?
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों के तहरीर के आधार पर मामले की जांच जारी है।
लेकिन बड़ा सवाल? क्या बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर को कार्यवाही होगी या फिर से क्लीन चिट मिल जाएगी।
आपको बता दे कि बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ को ठोस कार्रवाई न होने से ऐसी तमाम घटनाएं आए दिन होती है।
अब जरूरी है जवाबदेही और कार्रवाई
दोनों सगे भाई शशिभूषण और विश्वबल्लभ तो अब इस दुनिया में नहीं है। दोनों होनहार पूरे परिवार की उम्मीद थे।
लेकिन बिजली विभाग के अनदेखी से परिवार ने अपना सब कुछ खो दिया। यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, सिस्टम की असफलता है। और जब तक ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ‘दुर्घटनाएं’ होती रहेगी। पुलिस- प्रशासन को चाहिए कि विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
वर्जन-1
इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी बचते नजर आये। बिजली विभाग का कहना है कि हमें हाई टेंशन तार हटाने के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई थी।
जेई अरविंद कुमार
वर्जन-2
परिजनों द्वारा तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
थानाध्यक्ष नगर






