अयोध्या: राम मंदिर ध्वजारोहण से पंडा समाज बाहर, भड़का आक्रोश

जन एक्सप्रेस/अयोध्या: अयोध्या पंडा समाज एवं तीर्थ पुरोहितों के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज ने रविवार को अपने दर्जनों साथियों के साथ एक प्रेस वार्ता कर विश्व हिंदू परिषद एवं राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर ध्वजारोहण जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन में पंडा समाज को आमंत्रित न करना न सिर्फ अनदेखी है, बल्कि एक घोर अपमान है, जिसकी वे कड़ी निंदा करते हैं।
राजेश महाराज ने कहा कि पंडा समाज सदियों से अयोध्या की धार्मिक परंपराओं का अभिन्न हिस्सा रहा है, ऐसे में इस आयोजन से उन्हें अलग रखना उनकी भावनाओं पर गहरा प्रहार है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस उपेक्षा के चलते पंडा समाज में भारी रोष व्याप्त है।
प्रेस वार्ता के दौरान पंडा समाज के सदस्यों ने एकजुट होकर विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ अयोध्या से बिगुल फूंकने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब राम जन्मभूमि आंदोलन की बात होती है, तब पंडा समाज को कभी अलग नहीं रखा गया, लेकिन मंदिर निर्माण के महत्वपूर्ण क्षणों में उन्हें नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।
पंडा समाज के लोगों ने कहा—“हमें निमंत्रण न देना हमारे सम्मान और परंपरा का अपमान है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। हमारी मांग है कि हमें उचित सम्मान के साथ इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित किया जाए।”
अयोध्या में इस विवाद के बाद धार्मिक समुदायों में चर्चा तेज हो गई है और पंडा समाज की इस नाराज़गी ने नए विवाद को जन्म दे दिया है।






