उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

जौनपुर बरसठी में संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप, पुलिस ने जेसीबी से उठवाकर थाने भेजी — गाड़ी का गेट नहीं खुल सकाड

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार में रविवार शाम एक संदिग्ध सफेद कार मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। करीब चार बजे बिना नंबर प्लेट की नई कार बाजार के पास बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर आकर खड़ी हो गई। कार से उतरे लोग दूसरी गाड़ी में बैठकर चले गए, जिसके बाद काफी देर तक वाहन वहीं खड़ा रहा।

लंबे समय तक गाड़ी के मालिक के न आने पर स्थानीय लोग भयभीत हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी लॉक होने के कारण गेट नहीं खोला जा सका।

तलाशी न ले पाने की स्थिति में पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेसीबी की मदद से कार को उठवाकर थाने भेज दिया, जहाँ आगे की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर कई सवाल हैं कि आखिर इस तरह नई बिना नंबर कार को लावारिस अवस्था में क्यों छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि वाहन के स्वामित्व और घटना की परिस्थितियों की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button