रोडवेज बस मे सफर के दौरान यात्री की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : इलाहाबाद से रोडवेज बस मे सफर कर टांडा जा रहे यात्री की अचानक बस मे मौत हो गई। रोडवेज परिचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
अम्बेडकर नगर जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र के खानपुर समऊर गांव निवासी 34 वर्षीय रक्षा राम गौतम पुत्र राजाराम गौतम सोमवार को प्रयागराज से रोडवेज बस संख्या यूपी 70 क्यू टी 3037 मे सवार होकर टांडा जा रहा था। अचानक बस में बेहोशी की हालत मे देख बस परिचालक नन्दलाल यादव ने उक्त युवक को उठाने का प्रयास किया लेकिन उसके नही उठने पर परिचालक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।






