पीडीए उखाड़ देगी एनडीए : अखिलेश यादव
यूपी में लॉ एंड आर्डर खत्म, पुलिस करा रही लूट और चोरी

जन एक्सप्रेस/शोभित शुक्ला
बाराबंकी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को शहर स्थित एक निजी विद्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। यह ऐसा पहला मौका था जब अखिलेश यादव अपने जन्मदिन के मौके पर बाराबंकी पहुंचे थे। उन्होंने अपने तय कार्यक्रम के तहत निजी विद्यालय का उद्घाटन किया और जनपद स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाना। यहां पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के बाद कर रही है। जबकि वह जनपदों के जिला अस्पताल की सूरत नहीं बदल पाई है।
पुलिस करा रही चोरी
अखिलेश आगे बोले कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर नहीं बचा है। आलम यह है कि पुलिस खुद चोरियां और लूट कर रही है। अब इस पर आगे क्या कहना। महागठबंधन के सवाल पर भी उन्होंने बेबाकी से बोलते हुए सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में एक राय है भाजपा के इंजन एक-दूसरे को टक्कर मार रहे हैं भाजपा में जो डिब्बे थे वह अब इंजन बनने की फिराक में है। राजनीति में अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार और सुझाव आते है। हम लोगों की पूरी कोशिश रहेगी कि महागठबंधन से ज्यादा से ज्यादा दल एक साथ आएं और भाजपा को हराने का काम करें। आगे
पीडीए उखाड़ देगी एनडीए
अखिलेश ने पीडीए को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यदि भाजपा को यह सब शिगूफा लगता है तो वह इस बात का जवाब दें कि उनके मंत्रिमंडल में पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक की कितनी जगह है। सरकारी भर्तियों में भी भाजपा पीडीए की हिस्सेदारी को बताए। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को भाजपा नजरअंदाज कर रही है वही पीडीए इनके एनडीए उखाड़ देगी।
जन्मदिन पर मिलकर पदाधिकारी हुए गदगद
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के अपने जन्मदिन के मौके पर बाराबंकी पहुंचने की सूचना मात्र से ही जनपद स्तरीय पार्टी पदाधिकारी व नेताओं में अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देने की होड़ लगी रही। बड़ी संख्या में समाजवादी कद्दावर नेताओं ने अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं दी।






