छुटपुट घटना के साथ नेपाल में शांति कायम, दिन के कर्फ्यू में ढील जारी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रुपईडीहा, बहराइच। मित्र राष्ट्र नेपाल के नेपालगंज में आज चौथे दिन भी माहौल शांत पूर्ण रहा। दिन में कर्फ्यू में ढील दी गई और रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी है।
नेपाल पुलिस आज सुबह से ही सड़कों पर मुस्तादी से गस्त करती दिखाई दी। चूंकि आज शुक्रवार था। इसलिये नेपाल पुलिस पुरी तरह सतर्क रही। नेपालगंज के विभिन्न इलाकों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में आता की गई। इस दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहा।
नमाज को लेकर नेपाल पुलिस और सेना ने गस्त बढ़ा दी थी। नेपाल पुलिस पूरी तत्परता के साथ रात दिन ग्रस्त कर रही है। शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बीपी चौक नेपालगंज पर कुछ लोगों के इकट्ठा होने की खबर सुनते ही नेपाल पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ते हुए तीतर बितर कर दिया। कुछ लोगों द्वारा पत्थर बाजी होने की भी खबर सुनने को मिल रही है। परंतु पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करते हुए माहौल को शांत कर दिया है। आवागमन फिर से सुचारू रूप से चालू हो गया है।
अभी खबर लिखे जाने तक नेपालगंज का माहौल पूर्णतया शांत होने की सूचना मिल रही है। भारत नेपाल सीमा पर शुक्रवार को माहौल पहले की तरह पूरी तरह से शांत दिखाई दिया। दोनों देशों के बीच आवागमन काफी सामान्य रहा। आवागमन सुचारू रूप से चालू है। मालवाहक गाड़ियों कोई एक दूसरे देश में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आने-जाने दिया जा रहा है स्थिति काफी हद तक सामान्य है।