स्कूल जाने के समय सड़कों पर आवारा घूम रहे खच्चरों से लोग है परेशान

जन एक्सप्रेस महोबा l स्कूल जाने के समय सुबह सड़कों पर आवारा घूम रहे खच्चरों से लोग परेशान हैं। साइकिल व टू व्हीलर से जाने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को सबसे ज्यादा टकराने की संभावना बनी रहती है। खच्चर पालकों द्वारा सुबह से ही घर से छुट्टा छोड़ देने से वह पूरी सड़क पर उछल-कूद व दौड़ भाग करते देखे जाते हैं। स्कूली छात्रों को हमेशा टकराने का भय सताता रहता है। बच्चों के अभिभावकों ने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
राष्ट्रीय राजमार्ग राठ महोबा रोड एवं कुलपहाड़ जैतपुर रोड पर इस समय भारी तादाद में खच्चरों का झुंड आवारा सड़क पर घूम रहा है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि सुबह के समय स्कूली छात्रों को तैयार होकर विधालय जाना होता है और उसी समय सड़कों पर छुट्टा आवारा खच्चर छोड़ दिए जाते हैं। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्हें आए दिन डर सताता रहता है कि कहीं लड़ भिड़ गए तो उनकी चपेट में आने से घायल न हो जाएं। यहां तक लोगों को सड़क किनारे खड़े होकर रास्ता खाली होने का इंतजार करना पड़ता है l अभिभावकों ने बताया कि कई बार छात्रों की साइकिल खच्चरों से टकराकर गिर भी चुके है। सबसे ज्यादा डर पैदल जा रहे छोटे छोटे बच्चों का रहता है। जिससे अभिभावक अपने बच्चों को अकेले स्कूल नहीं जाने देते हैं। अभिभावक सुरेन्द्र सिंह, सानू, अनस, राजेश कुमार, अशोक कुमार, यूनुस खान आदि लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।






